Table of Contents
Toggleएक आम आदमी की जिन्दगी में कुछ पैसो से जुड़ीं ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं जिसका सामना करने के लिए उनको परेशानियों से सामना करना पड़ता हैआजकल इस भाग दौर वाली परिस्थितियो में सिंगल इनकम सोर्स में अपनी प्रॉब्लम को solve करने के लिए एक आम आदमी को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं , इसके लिए Multiple Source Of Income के द्वारा अपने पैसे से जुडी परेशानी को दूर किया जा सकता हैं |
MONEY से जुडी परेशानी को दूर करने और फाइनेंसियल फ्रीडम को पाने के लिए आपके पास अतिरिक्त आय के स्रोतों का होना अति आवश्यक हैं |Multiple Source Of Income बनाने से कई प्रकार के फायदे मिलते हैं जिससे आप अगले आने वाले कुछ वर्षों में Financially मजबूत हो जाते हैं और आपके अपने जीवन में financially सशक्त हो जाते हैं
जब एक सिंगल पर्सन्स को शुरू में अलग से income of Source को स्टार्ट करने के लिए कुछ थोड़ा अधिक मेहनत करनी पड़ती हैं लेकिन जैसे जैसे आप अपने work के साथ अपनें उस एक्स्ट्रा कार्य करते रहते हैं तो उसमें आप निपूर्ण होने लगते हैं और बाद में एक टीम बनाना शुरू कर देते हैं|
जैसे आप अपने टीम के साथ मिलकर अपना project कार्य को करना शुरू करते हैं तो एक extra income शुरू हो जाती हैं और आपकी Financially आत्म -निर्भर जिन्दगी शुरु हो जाती है|
एक्स्ट्रा income एक ऐसा इनकम होता है जिसमे आपकी थोड़ा बहुत एक्स्ट्रा एफ्फोर्ट्स लगानी पडता हैं|
Example जैसे Global Reach ,Income Of Affiliate Marketing, AdSense Income, Trading Market, FDs, Selling Digital Products ,Learning & Growth, Flexibility & Remote Work, Scalability, Measurable results, Offering online Course ,Automation Mutual Fund Investment ,and लाइफ इन्सुरांस प्लान एक्स्ट्रा आय के स्त्रोत , Return etc.
लाइफ में एक सुरक्षा और स्टेबिलिटी मिल जाती हैं| Targeted advertisement जैसे सोशल media एड्स और SEO के द्वारा टार्गेटिंग और specific कन्वर्सेशन रेट्स को improve कर सकते हैं |
एक रिपोर्ट के अनुसार कोविद 2019 से पहले unemployment rate 7% था और 2020 कोविद के आने से २३% तक बढ़ गया था |
आप घर से कार्य करते हुए income Generate कर सकते हैं
income generate करना एक लम्बे समय की प्रक्रिया होती हैं जिसके लिए एक आदमी को लम्बे समय तक प्रयास करना पडता हैं |उसे बहुत ही समय तक एक सीमित आय से अपनी जिदगी का गुजारा करना पडता हैं | वह multiple income के द्वारा घर से ही आय निर्मित कर सकता हैं
Early Retirement लेना
अक्सर देखा गया हैं कि एक आम आदमी सरकारी कार्य में करते हुए अपनी 60 की उम्र में रिटायर हो पाता हैं 60 बर्ष की आयु में वह सेविंग कर लेता हैं जो वह अपने बच्चों की पढाई और उनके विवाह के वक्त लगा देता हैं बाकी कुछ सेविंग अपने लिए FD और दूसरे income को generate करने के लिए प्रयोग करता हैं |
आज के समय में आप 60 वर्ष से पहले ही अपना रिटायरमेंट ले सकते हैं और अपने लिए अच्छी सेविंग भी कर सकते हैं |
कर्ज से जल्दी मुक्त हो जाते हैं
मनुष्य के जीवन में कर्ज बहुत बड़ा बोझ होता हैं और एक simple person कर्ज के साथ ही अपना जीवन यापन करता हैं पहली इनकम आते ही अपनी कार निकलवाता हैं और कई वर्षो तक उसका EMI भरना उसकी जिन्दगी के साथ गुजारता हैं |ऐसे में लोन को चुकाने के लिए Multiple Source Of Income का होना बहुत जरुरी हो जाता हैं| Multiple Source of income के होने से उसके पास हर महीने earning आती हैं |वह चाहे तो कुछ ही समय में अपने कर्ज से मुक्त हो सकते हैं |
अपनी नौकरी के साथ साथ कुछ स्किल सीखने पड़ते हैं और इन स्किल से लोगों के मुशिकले हल कर सकते हैं इस प्रकार आप अपनी अलग से इनकम अर्जित कर सकते हैं और इस प्रकार आय के विभिन्न स्त्रोत बनाने से कई प्रकार के फायदे मिलते हैं आप कुछ ही वर्षो में Financially Strong हो जाते हैं और आपके जीवन में money को लेकर कोई समस्या नहीं रहती हैं |
Financial Freedom
फाइनेंसियल फ्रीडम प्राप्त करना एक ऐसा ट्रेवल हैं जिसमें धैर्य ,अनुशासन और बुध्दिमान financial निर्णयों की आवश्यकता होती है , वास्तविक लक्ष्यों को निर्धारित करके ,एक अच्छी निवेश रणनीति तैयार करके अपना प्लान बनाकर आप फाइनेंसियल रास्ते की तरफ बढ़ सकते हैं |
यह वह स्थिति होती हैं जहाँ आपके पास अपनी जरूरतों और शौक को पूरा करने के लिए पर्याप्त income होती हैं |इसका मतलब हैं कि आपके खर्चों को कबर करने के लिए पर्याप्त passive income होती हैं |हालाकि फाइनेंसियल स्वतंत्रता प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग हो सकता हैं |अपनी जरूरतों पर ख़र्च करने के लिए पर्याप्त होने का मतलब हैं passive income generate करने के लिए पर्याप्त सेविंग , इन्वेस्टमेंट और एसेट्स होना .यानि प्रबंधन योग्य स्तर होना |
कोविद -19 की महामारी के बाद यह साबित हो गया हैं आपको हर समय किसी भी अनिश्चिश्तिता के लिए तैयार रहना चाहिए ताकि आप एक आकस्मिक अप्रयात्षित खर्चों का आप एक आकस्मिक फंड बना सकें |
Financial Freedom आपको Financial बाधाओ की चिंता किये बिना ,जब आप चाहे use करने की स्वतंत्रता देती हैं |
आप डिजिटल मार्केटिंग सीख कर आप कैसे 10 तरह से Multiple Source Of Income आप अर्जित कर सकते हैं |
Top 10 Secrets To Create Multiple Source Of Income For A Simple Person
एक simple person जब अपने लिए एक्स्ट्रा इनकम generate के बारे में सोचता हैं तो उन्हें समझ नहीं आता या इंडस्ट्री में कैसे प्रवेश किया जाये |
आज के इस डिजिटल समय में Opportunities की भरमार हैं उसमे से यह Opportunities हैं डिजिटल मार्केटिंग |
आज एक कार्यरत Self Employed , Traditional Business Owner ,Business Person ,इंटरप्रेन्योर ,Coach ,सभी डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग कर रहे हैं |
PR Newswire Prnewswire.com के अनुसार , वर्ष 2020 में डिजिटल मार्केटिंग उधोग मूल्यांकन 350 Billion USD थी |जिसके वर्ष 2026 में 786 Billion USD तक पहुँचने के आसार हैं |
इसलिए एक आम व्यक्ति भी डिजिटल मार्केटिंग सीखकर अपने लिए आय का नया स्रोत बना सकता हैं |आइये देखते हैं क्या हैं वो Top 10 Ways To Create Multiple Source Of Income Through Digital Marketing as a simple person
1.Blogging
पिछले कुछ वर्षो से blogging के क्षेत्र में जबरदस्त लोगों का रुझान आया हैं | आमतोर से blogging ब्यापार presence या ब्राण्ड Visibility को बढ़ाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है |
कुछ जरुरी प्रणाली blogging डिजिटल मार्केटिंग के लिए :
-> सबसे पहले एक डोमेन और होस्टिंग खरीदनी हैं और उनको interlink करना हैं |
-> अब अपनी होस्टिंग पर वर्डप्रेस इनस्टॉल करना हैं और अगला कदम बढ़ाना हैं|
-> वर्डप्रेस इनस्टॉल होने पर आपकी एक डमी वेबसाइट बन कर तैयार हो जाती हैं जिस पर आपको पेज बनाने होते हैं जैसे Home page Main Page में About -Us ,Privacy Policy ,Contact Us ,Service इत्यादि और जरुरी plugins Install करने होते हैं |
-> अब आप अपना पहला ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू कर सकते हैं और उसका SEO करके प्रकाशित कर सकते हैं |
इस प्रकार एक शानदार ब्लॉग तैयार हो जाता हैं और blogging की यात्रा शुरू हो जाती हैं |
ब्लॉग पोस्ट को SEO यानि Optimize करके प्रकाशित करते रहेंगे और google में आपकी Ranking बढती रहेगी और आपके ब्लॉग पर traffic आने लगेगा |
इस ट्रैफिक को Monetize करने के लिए आप google ad sense और Affiliate मार्केटिंग
इस blogging के द्वारा आप बहुत तरह से money generate कर सकते हैं औइ blogging की मदद से बहुत तरह से पैसा अर्जित कर सकते हैं और अपने ब्लॉग से ही multiple source of income generate कर सकते हैं|
कई लोग तो Blogging करके करोडपति बन गए और हर महीने Rs10,000/ से Rs30,000/ आय अर्जित कर रहे हैं |
2 .Content Marketing
3.Content Copy Writing
rइनफार्मेशन या डाटा का प्रयोग इनफार्मेशन ,कम्युनिकेशन ,मनोरंजन और एजुकेशन इत्यादि के लिए किया जाता हैं |
कंटेंट मार्केटिंग अपने व्यापार की ऑनलाइन उपस्थिति को दिखाने का सबसे अच्छा तरीका हैं यह डिजिटल मार्केटिंग की उन तरीको में शामिल हैं जिसकी मदद से व्यापार को उसकी टारगेट ऑडियंस तक ले जाया जाता हैं |
कंटेंट मार्कटिंग में content writing ,content video एंड content Image के द्वारा ज्यादातर व्यवसाय सोशल मीडिया , वेबसाइट और विज्ञापनोपर अपने जैसे ग्राहकों से जुड़ने के लिए कई के product का use करते हैं |
Content Marketing का लगातार प्रयोग आपके संभावित और मौजूदा ग्राहको के साथ रिलेशन स्थापित करता हैं यानि आपको कंपनी को अपनी सफलता में रूचि रखने वाले partners और advice और मार्गदर्शक के valuable source के रूप में सोचते है , तो खरीदारी का समय आने पर वे आपको चुनने की अधिक संभावना रखते हैं |यानि आपके Business को सबसे उपर रखते हैं |
इसमें सबसे कंटेंट राइटिंग ,कंटेंट विडियो ,कंटेंट इमेज ही नहीं सीखते वल्कि दुसरे स्किल जैसे सोशल मीडिया एड्स आर्गेनिक और इनोर्गानिक ,ईमेल मार्केटिंग ,ग्राफिक डिजाईन आदि सीखते है|
डिजिटल मार्केर्ट्स salary Rs 20,000/- प्रति माह से 85,000/- तक होती हैं |
इनफार्मेशन या डाटा का प्रयोग इनफार्मेशन ,कम्युनिकेशन ,मनोरंजन और एजुकेशन इत्यादि के लिए किया जाता हैं |
कंटेंट कॉपी राइटिंग एक अच्छा Multiple source of income साबित हो सकता हैं |कंटेंट लिखने का कार्य होता हैं किसी विषय के बारे में गहन जानकारी उपलब्ध करना
अपने विचार लोगों को देना और लोगों को अपने कंटेंट पर लगा देना जैसे ब्लॉग राइटिंग ,न्यूज़ लेटर्स,Quara Answer , E- books
इस फील्ड में प्रवेश करने के लिए कुछ राइटिंग sample तैयार करने पड़ते हैं क्लाइंट से सीधे deal करने के लिए | इन्ही sample को देखकर क्लाइंट आपको project देते हैं |अपने किसी प्रोडक्ट या सर्विस की बिक्री को बढ़ाने के लिए इसके कुछ फॉर्मेट का प्रयोग किया जाता हैं जैसे ARB (Attention ,Reason ,Benefits ) और
AIDA (ATTENTION, INTEREST ,DESIRE,ACTION ).
अपने content में कॉपीराइटर कुछ Techniques का प्रयोग करते हैं जो असरदार होती हैं और कस्टमर को वह प्रोडक्ट या सर्विस लेने को मजबूर कर देती हैं |जैसे Landing page ,product Description ,सेल्स लैटर .Email Writing आदि |
4.Freelancing
जहाँ कोई व्यक्ति किसी कंपनी में जॉब के बजाए अपने लिए काम करता हैं |जब कोई व्यक्ति फुल टाइम जॉब में कार्यरत हैं तो उसको freelancing शुरू करना सबसे अच्छा हो सकता हैं |
एक freelancer एक मुक्त ठेकेदार होता हैं जो साधारण तोर पे अल्पकालीन कार्य के लिए कार्य के आधार पर अपना अर्निग करता हैं |
FREELANCER किसी कंपनी में या फर्म का कर्मचारी नहीं होता हैं i, इसलिए वह विभिन्न व्यक्तियों या फर्मो के लिए अलग अलग कार्य करने के लिए स्वतंत्र होते है | freelancer गिग इकॉनमी का हिस्सा माना जाता हैं|
Freelancer किसी कंपनी द्वारा stable पद पर नियुक्त होने के बजाय फ्रीलांसर प्रति project या अनुबंध के आधार पर कार्य करते हैं |
कुछ freelancer पूर्ण कालीन freelancer होते हैं वही पर कुछ लोग अतिरिक्त आय पाप्त अर्जित करनेके लिए साइड जॉब के लिए फ्रीलांसिंग करते हैं |
आमतौर पर फ्रीलांसरो को कार्य के लिए स्वतंत रुप से अनुबंध की आवश्यकता होती हैं |
5.Website Designing
यह एक ऐसा skill हैं जिसकी आज के समय में मार्किट में बहुत ही ज्यादा मांग हैं |
आज से कुछ साल पहले तक वेबसाइट डिजाईन को एक टेक्निकल कार्य समझा जाता था जहाँ coding की आवश्यकता होती थी |
वर्डप्रेस मे इसको प्रयोग करके सब तरह के व्यापारियों के लिए Professional Website बना सकते है |वेबसाइट बिल्डिंग आसान कार्य नहीं है ,क्यों कि बहुत मेहनत करने पर इस कार्य को किया जा सकता हैं वर्तमान समय में रूपये 2,40,,000 से लेकर 6,50,000 रूपये वार्षिक दर से इस पद पर कोई भी कार्य कर सकता हैं |
वेबसाइट डिजाइनिंग के बेसिक जानकारियाँ जैसे : HTML ग्राफ़िक,JAVA SCRIPT ,BOOTSTRAP , DESIGNING ,ANIMATION TEC HNIQUES ,CSS आदि |
वेब डिज़ाइनर वेब पेजों के लिए ले आउट और डिज़ाइन बनाकर बेब साईट बनाने में मदद करते हैं |
यदि आप रचनात्मक प्रेमी हैं तो इस skill के लिए आप इस करियर का विचार कर सकते हैं |
6. Influencer Marketing
अधिकतर influencer आप लोगों को You tube .Instagram जैसे प्लातेफ़ोर्म में देखने को मिलेंगे जिन्होंने अपने कंटेंट के दम् पर ऑडियंस को Attract किया |और आज के समय में उनके करोड़ो followers हैंजैसे विवेक बिंद्रा , संदीप महेश्वरी ,आदि |
आज इनके पास ब्रांड या सर्विस promotion के ऑफर आते हैं और यह प्रमोट करते हैं |
Influencer माकेट एक ऐसा फील्ड हैं जहाँ आप लोग अपने Skill को कंटेंट क्रिएशन के दम पर एक ऐसा कंटेंट product बनाते हैं जिससे Businessman person को उनका Business Grow करने में मदद करता है |
आप सभी इस skill का प्रयोग करके अपने सर्विस साथ अपने पैशन को फॉलो करते हुए एक Influencer बन सकते हैं |
सबसे पहले आपको एक टॉपिक चुनना पड़ता है उसके बाद उस टॉपिक पर कार्य कर रहे influencer पर research करना पड़ता हैं |उनके business strategy को समझना पडता हैं कि वह अपने ऑडियंस के साथ कैसे engage कर रहे हैं |
उह एक टाइम टेकिंग प्रोसेस हैं जहाँ आपको नये कंटेंट से ऑडियंस को Engage करते रहना होता है
7.Canva specialist
एक फ्री ग्राफिक्स डिजाईन करने का प्लेट फॉर्म है जिसमे ड्रैग एंड ड्राप की सहायता से आप फेसबुक Banner , instagram ,You tube Banner ,Courosal , thumbnail ,पोस्टकार्ड, ball paper ,Calendar ,सोशल मीडिया से जुड़े Logo से लेकर बेनर डिजाइनिंग इत्यादि डिजाईन बना सकते हैं |
यह एक ऐसा ग्राफिक टूल हैं जो डिजिटल डिजाईन की
प्रकिया को आसान बनाने का कार्य करता हैं |
canva के लिए पहले ईमेल ,गूगल एकाउंट या फेसबुक लोगिन करे |एक बार एकाउंट बन जाने पर आप इसमें फ्री में भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं|
इसमें एक pro एकाउंट होता हैं उसमे भुगतान करके एक्सेस किया जा सकता हैं |इसका प्रयोग बहुत ही आसान होता हैं इसमें बहुत ही कम समय में डिजाइनिंग ,आर्ट वर्क बना सकते हैं |Generally यह Multi purpose tool हैं |
Canva में बहुत तरह के वर्चुअल टेम्पलेट हैं जिसकी सहायता से बहुत कम समय में आर्ट वर्क ,डिजाइनिंग तैयार कर सकते हैं |
यह ऑटो सेव tool हैं | यह शिक्षको और विधार्थियों दोनों के लिए अति सहायक हैं |आप ज़ूम में Canva के स्लाइड को बोर्ड में दिखाने के लिए स्क्रीन को show भी कर सकते हैं |प्रेजेंटेशन को show करनेके लिए साइड map का भीसाइड map का भी उपयोग कर सकते हैं |
Canva सीखने के लिए और इस skill को Monetize करने के लिए आपको एक एक्सपर्ट की जरुरत पड़ेगी |इस डिमांडिंग skill को सीख सकते हैं और freelancer प्लातेफ़ोर्म में जाकर क्लाइंट्स को पिच कर सकते हैं |
Canva में Rs20,000 /-से लेकर Rs80,000/ तक earning कर सकते हैं |
8. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO )
SEO एक skill है जहा वेबसाइट को Search Engine Result Page में रैंक कराया जाता हैं प्रोडक्ट्स या सर्विसेस को देखते हैं और फिर transition करते हैं |
Search Engine Optimization का छोटा रूप SEO – आपका content समझने में search engine की मदद करता हैं,इससे लोगों को आपकी साईट ढूढने और यह तह करने में मदद मिलती हैं |
यह SEO Technique सीधा बिक्री से जुडी हुई होती सकते हैं |आज हर कंपनी अपनी वेबसाइट पर फ्री ट्रैफिक लाने के लिए करती है |
इसलिए फ्यूचर स्कोप बहुत अच्छा और आगे इसका मार्किट में demanding skill होगा |
पहले आप इस skill को सीख कर आप multiple source ऑफ़ income generate कर सकते हैं |
आप सबसे पहले अपना एक ब्लॉग शुरू कीजिये |
SEO को बेसिक से जानने के लिए आप Neil Patel .com और Backlinko.com वेबसाइट में जाकर देख सकते हैं |
स्टार्टिंग में वेबसाइट का SEO के लिए आप रूपए 2500 से 6500 चार्ज कर सकते हैं |
अगर आप 10 क्लाइंट भी बना लेते है तो Rs10,000/ से Rs35,000/ income generate कर सकते हैं |
search engine Optimization के द्वारा आप एक व्यापार को grow कर सकते हैं |
9.Affiliate Marketing
Affiliate Marketing में आपको बेचने के लिए खूद के product का होना जरूरी नहीं होता हैं |इस skill के जरिये भी आप अपना income generate कर सकते हैं
आप किसी कंपनी के product को बिक्री करके उसमे से commission के रूप में कुछ % earing कर सकते हैं |
आप इन Affiliate Programs के साथ जुड़ कर इनके product को अपने You tube channel , सोशल
मीडिया साईट ,ब्लॉग पर promote कर सकते हैं और एक अतिरिक्त income शुरू कर सकते हैं |और भविष्य में financial freedom पा सकते हैं |
यह एक बेहतरीन Passive आय अर्जित करने का अच्छा स्त्रोत हैं क्यों कि इसमें केवल एक बार loyal Audience बनाने की जरूरत पडती है, जिनको आप उनके Affiliate product बिक्री कर सकें
10.Dropshipping
Drop shipping product पूर्ति की एक प्रक्रिया हैं जिसमें ऑनलाइन स्टोर अपने product को स्टोर में नहीं रखता है , बल्कि जब कोई कस्टमर आर्डर करता है , तो स्टोर उसको भुगतान मिलने के साथ drop shipping आपूर्तिकर्ता को भेज देता हैं| आपूर्तिकर्ता फिर product को कस्टमर तक भेजता है|
Drop shipping क्या हैं ?
जहाँ आप प्रोडक्टस को स्टोर किये बिना उस product को बिक्री करते हैं |
जहाँ आपके पास कोई भी product physical स्टेट में मौजूद नहीं होता |
Drop shipping इस वक्त Drop shipping इतनी तेजी से बढ़ रहा हैं कि लगभग 23 % online बिक्री Drop shipping से ही की जाती हैं |
आइये देखते हैं यह तेजी से बढ़ता हुआ Drop shipping को ,यह कैसे की जाती है , और इससे कैसे money earning की जा सकती हैं |
इस व्यवस्था में ,आप अपने E –Commerce स्टोर पर किसी और का product लिस्ट या पोस्ट करते हैं |कई बार तो केवल किसी product की सिर्फ जानकारी ही दी हुई होती हैं |
जब भी आपके पास आर्डर आता हैं , आप उस व्यक्ति के
पास जातें हैं जिनके पास यह product होता हैं |कस्टमर का address उन्हें दे देते है और वो व्यक्ति आपके कस्टमर तक सामान पहुंचा देता है |
आप सिर्फ कस्टमर ढूढ़ते हैं और उसकी जानकारी वास्तविक सेल्समेन को देते हैं |
चलो देखते हैं इससे कैसे money earning की जा सकती हैं |इस व्यवसाय मॉडल में निर्माता या वितरक रिटेलर विक्रेता नहीं ,वेयर हाऊसिंग और एकोमर्स पूर्ति की जिम्मेदारी लेता है |
आप एक middleman हैं , आप एक एजेंट की तरह money का source अर्जित करते हैं|
मान लीजिये आपको किसी सप्लायर की वेबसाइट पर कोई उत्पाद रुपये 100 का मिलता है |आप उसी उत्पाद को अपनी वेबसाइट पर Rs 250 में सूची बध्द करे |इसके अलावा , ग्राहक सोशल मीडिया में advertisement , फेस बूक पोस्ट, ब्लॉग , या अन्य माध्यमो से आपकी वेबसाइट पर पहुचंगे वे आपकी वेबसाइट पर जाकर आर्डर देंगे और आपको भूग- तान करेंगे |
फिर आगे आपका कार्य शुरू होगा | आपको ग्राहक की जानकारी का उपयोग करके अपने supplier के साथआर्डर देना होगा | इसके अलावा , उत्पाद सीधे आपके ग्राहक को भेजा जायगा और Rs 150 का profit होगा
Drop shipping में Drop shipper अपनी वेबसाइट या और कस्टमर्स goods drop shipper की वेबसाइट से ही खरीदते है|
How does the Drop shipping Process work
‘Drop shipping के लिए आप अपना exciting seller डेटाबेस प्रयोग कर सकते हैं | साथ ही आप ऑनलाइन रिसर्च कर सकते हैं supplier को network से कनेक्ट करने के लिए
आप किसी ऐसे वेबसाइट या Shopyfy पर रजिस्टकर सकते है जो आपको पूरे supplier नेटवर्क से जोड़े |इससे supplier आसानी से मिल जाएगा |
इस तरह से आप उन प्रोडक्ट्स के सप्लायर्स को ढूढ़ सकते हैं जो आप अपनी वेबसाइट पर बिक्री करना चाहते हैं |
Meesho जब initially launch हुआ था तो वह एक reselling प्लेटफोर्म था जहाँ लोग resellers की तरह खुद रजिस्टर कर सकते थे | रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें अपने सोशल मीडिया, ग्रुप, कम्युनिटीज में उत्पाद कैटेलॉग दिखा कर आर्डर लाने होतें थे|
जैसे ही आर्डर मिल जाए , एक Reseller उस उत्पाद को खरीदता हैं और शिपिंग एड्रेस अपने ग्राहक को देता हैं | इसके बाद Backend का सारा कार्य मीशो हैंडल करता हैं |ग्राहक को bill में वही amount दिखाई देता है ,जो एक Reseller App वालों से प्रिंट करने के लिए कहता है, इसमें अक्सर Reseller का मार्जिन भी शामिल होता है |
Drop Shipping में Rs1,00,000 से रूपये 1,50,000 / earning कर सकते हैं |
Conclusion
आज के समय में बढती हुई महंगाई के दौर में हर आदमी के लिए कमाई के लिए एक से ज्यादा source होना जरुरी हो गया हैं , ऐसा होने से आप आर्थिक रूप से मजबूत रहते हैं |
ईमेल मार्केटिंग ,Paid campaign सोशल मीडिया मार्किंग जैसे रणनीतियों का लाभ उठाकर आप अपने MSI उपक्रमों को प्रभावी तरीकों से बढ़ावा दे सकते है और डिजिटल मार्केटिंग में साधारण व्यक्ति के रूप में अपनी इनकम की क्षमताको को अधिकतम कर सकते हैं |
डिजिटल मार्केटिंग के लिए आपको कम निवेश करना पडता हैं और इससे अधिक return प्राप्त कर सकते हैं |Inter nete पर अपने Business को प्रस्तुत करने से आप अपनी विश्वसनीयता बढ़ा सकते हैं और ब्रांड को मजबूती दे सकते हैं |डिजिटल plate form पर गहराई से जानकारी प्राप्त करना आपको अपने उत्पादों को बेहतर बनाने में मदद कर सकता हैं |आप अपने ग्राहकों के साथ सीधे संपर्क में रह सकते है और उनकी समस्याओं को तुरंत solve कर सकते हैं |डिजिटल मार्केटिंग आपको अपनी कम्पटीशन से आगे बनाने में मदद कर सकता हैं और
विश्वसनीयता अधिक स्थापित करने में मदद कर सकता हैं |डिजिटल माध्यम से आप अपने प्रयासों के परिणामों का स्पष्ट मूल्यांकन कर सकते हैं और अपने उत्पादों को समझने में सहायक हो सकते हैं |
अतिरिक्त Multiple Source Of Income generate करने के लिए जरुरत होती हैं कुछ स्किल्स सीखने की |और उसमे एक्सपर्ट बनने के बाद क्लाइंट्स के लिए work करके आप अपने लिए Income Generate कर सकते हैं |
यदि आप Mentioned स्किल्स को Step by Step सीखना चाहते हैं तो जुड़िये हमारे साथ और Attend कीजिये हमारा Free Digital Marketing Master class. के स्किल्स को सीख कर Financial Freedom पा सके |