About us

नमस्ते,

मैं हूँ सपना बैनर्जी,

मैंने Digital Marketing का ज्ञान आपके business को ऑनलाइन ले जाने के लिए सीखा।
जब मैं सीख रही था, मुझे डिजिटल मार्केटिंग में एक Opportunity दिखाई दी। डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत ही तेजी से बढ़ता हुआ  सेक्टर है जिसमे हर साल कई लाख जॉब Opportunities आती हैं।
आज के इस डिजिटल दौर में, हर कोई अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाना चाहता है पर कई कारणों की वजह से वह मुमकिन नहीं होता। 

डिजिटल मार्केटिंग इतनी तेज़ी से बढ़ रहा है, मैं चाहती हूँ हर कोई अपने बिज़नस को 10X मार्केटिंग लेवल पे ग्रो करे और जुड़े एक ऑनलाइन प्लेटफार्म से जहा पे उन्हें कस्टमर्स की कोई कमी ना हो देश की किसी भी कोने से हर इंसान उनके बिज़नस के  बारे मे जान पाए और अब यह सब पाना एक सपना नहीं हकीकत हो सकता है।

मैं निकल पड़ी हूँ एक Mission पर,
हेल्प करना चाहती हूँ कम से कम 10,000 लोगों की,जिससे  वे अपने बिज़नेस का  डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान मुझसे पाएं, इसे इम्प्लीमेंट करें & पैसे कमाए।

इस Mission को कामियाबी की ओर ले जाने के लोए, मुझे चाहिए आप सभी लोगों का साथ।

जुड़िये मेरे साथ, इस वेबसाइट के ज़रिये।

https://digitalmarketingcompact.com 

Email Id  : [email protected]

Mobile No.9897332763

 

Scroll to Top